अरवल – बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के सफल संचालन हेतु अभिलाषा शर्मा (भा०प्र० से०), जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, अरवल के निदेश के आलोक में स्वच्छ, शांतिपूर्ण, सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए वोटर हेल्प लाईन (डीसीसी) शिकायत, समाधान एवं अनुश्रवण कोषांग का गठन किया गया है।
वोटर हेल्प लाईन 1950 पर प्राप्त होने वाले कॉलों की विवरणी से संबंधित पंजी का संधारण तथा शिकायतकर्ता / सूचना प्राप्तकर्ता से संबंधीत सभी विवरणी की उचित प्रविष्टि उक्त पंजी में दर्ज कर ससमय निष्पादन किया जा रहा है साथ ही प्राप्त कॉलों की दैनिक विवरणी विहित प्रपत्र में तैयार कर जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है।
अबतक कुल 44 कॉल प्राप्त हुए है, जिसमें एनजीएसपी पोर्टल पर कुल 28 कॉल प्राप्त हुए है एवं सभी को एनजीएसपी पोर्टल पर दर्ज करा दी गई है। शेष 16 कॉल अन्य जिला से प्राप्त होने की स्थिति में संबंधित जिला का लैण्डलाईन नम्बर उपलब्ध करा दिया गया है।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट