अरवल – व्यय प्रेक्षक द्वारा निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग अंतर्गत सभी उप कोषांगों, एसएसटी, भीएसटी, लेखा, एफएसटी इत्यादि के सभी सदस्यों के साथ व्यय प्रेक्षक, जोसेफ गौडा पाटील (आई.आर.एस.) की अध्यक्षता में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन व्यय अनुश्रवण के नोडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि यदि किसी राजनीतिक पार्टी, अभ्यर्थी एवं उनके अभिकर्ताओं या अन्य किसी व्यक्ति द्वारा 50 हजार से अधिक की राशि नगद रूप में ली जाती है या 10 हजार से उपर की गिफ्ट सामाग्री या शराब या अवैध आर्म्स का स्थानांनतरण होता है तो उसे जब्त कर लिया जायेगा एवं जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में तथा जिले के मुख्य मार्ग पर चेक पोस्ट पर वीडियोग्राफी के साथ जाँच होने से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई।
व्यय प्रेक्षक द्वारा वीडियो सर्विलांस टीम के तहत बताया गया कि वीडियो निगरानी टीमों को शूटिंग के प्रारम्भ में घटना का नाम और प्रकार, तारीख, स्थान और घटना का संचालन करने वाली पार्टी और अभ्यर्थी का नाम स्वर प्रणाली में रिकॉर्ड करना होगा एवं शूटिंग के दौरान वीडियों निगरानी टीम को घटना में प्रयोग किये गये वाहनों,कुर्सियों, फर्निचर, लाउडस्पीकर इत्यादि की अनुमानित संख्या और प्रकार से संबंधित जानकारी दी गई। एफएसटी के तहत बताया गया कि संबंधित विधान सभा क्षेत्र के व्यय संवेदनशील पैकेट्स की पहचान करना तथा आवश्यक जाँच करना एवं व्यय अनुश्रवण कोषांग के अधीन कार्यरत 24×7 कॉल सेन्टर में प्राप्त सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई से संबंधित जानकारी दी गई।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट