अरवल – बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के द्वितीय चरण के तहत दिनांक 13 अक्टूबर 2025 के अधिसूचना जारी होने के उपरांत अरवल जिला अन्तर्गत 214-अरवल विधान सभा एवं 215-कुर्था विधान सभा में नामांकन की प्रक्रिया की शुरूआत की गई। निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल करने का समय प्रातः 11:00 बजे से शाम 3:00 बजे अपराह्न तक निर्धारित है।
निर्धारित समय अवधि के भीतर आज दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को 214-अरवल विधान सभा में 01 अभ्यर्थी एवं 215-कुर्था विधानसभा में 01 अभ्यर्थी द्वारा नामांकन किया गया है, जो दोनो विधान सभा मिलाकर कुल 02 अभ्यर्थी का नामांकन किया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अस्वल, श्रीमती अभिलाषा शर्मा के निदेशानुसार नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता एवं निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशो के अनुरूप संपन्न कराई जा रही है।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट