अरवल – बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के सफल संचालन हेतु अभिलाषा शर्मा (भा० प्र० से०), जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, अरवल के निदेश के आलोक में अगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को स्वच्छ, शांतिपूर्ण, सुचारू रूप से संपन्न कराने के निमित मतदान केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त किये गये सभी मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम उमैराबाद उच्च विद्यालय अरवल में किया गया। प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम 06 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2025 तक तथा द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2025 तक निर्धारित है।
इसके तहत प्रथम चरण में तीसरे दिन लगभग 1200 द्वितीय मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण संचालन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिनियुक्त मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षकों को ईवीएम, वीवीपैट का संचालन, मतदान केन्द्र पर प्रयुक्त होने वाले प्रपत्र भरने का कार्य को विस्तार पूर्वक बताया गया। साथ ही प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम, वीवीपैट के लिए डमी पेपर सील, ग्रीन पेपर सील, पिंक पेपर सील, एड्रेस टैग, स्पेशन टैग इत्यादि को विस्तार पूर्वक बताया गया।
मॉक ड्रील कराने से संबंधित द्वितीय मतदान पदाधिकारियों को ईवीएम के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया साथ ही मतदान कर्मियों का उपस्थिति दर्ज कराते हुए उपस्थिति पंजी में संधारण करने हेतु विस्तार पूर्वक बताया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत जिला योजना पदाधिकारी, भरत पासवान, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, शिक्षा विभाग, निरज कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा विभाग, दीपक कुमार, वरीय उप समाहर्ता ऋषिकेश तिवारी एवं गोविन्दा कुमार मिश्रा, जिला कल्याण पदाधिकारी रविन्द्र कुमार दास, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ० अमित कुमार के साथ मास्टर प्रशिक्षक एवं अन्य उपस्थित रहे।
भईया जी की रिपोर्ट