अरवल – जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, अभिलाषा शर्मा अरवल के निदेश के आलोक में स्वच्छ, शांतिपूर्ण, सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जिले के विभिन्न गाँवों में सेविका सहायिकाओं द्वारा मतदाताओं को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत प्रत्येक घरों में डोर-टू-डोर अभियान के तहत मतदाताओं को जागरूक किया गया एवं सभी को मतदान करने हेतु प्रेरित भी किया गया। अभियान के दौरान प्रत्येक घरों के महिला वोटरों से भी संपर्क स्थापित किया गया एवं उनकों समाज में अपनी हिस्सेदारी और जिम्मेवारी को समझाते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।
इसी क्रम में लोगों को चुनाव की महत्ता एवं चुनाव के बाद जनहित में बनाये जाने वाले नियमों ,कानूनों के बारे में भी विस्तृत रूप से बताया। अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी प्रलोभन में आये एवं बिना किसी डर व भय के करें। मतदाता जागरूकता के तहत शपथ ग्रहण एवं स्लोगन के साथ मतदाताओं को जागरूक किया गया साथ ही उन्होंने बताया कि अबतक हमलोगों ने एक टीम बनकर कार्य किया है और अब परीक्षा का समय आ चुका है इसलिए 11 नवम्बर 2025 को ऐसे ही समूह में मतदान केन्द्र पहुँचकर भारी संख्या में मतदान करें।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट