बाढ़ : पावन दशहरा पर्व के साथ-साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती बाढ़ विधानसभा क्षेत्र के चर्चित नेता कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया के नेतृत्व में अनुमंडल के गोपाल गौशाला के पास स्थित भगीरथ पेट्रोल पंप पर बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुई। इस अवसर पर चर्चित नेता लल्लू मुखिया, रणवीर सिंह यादव, राजू चंद्रवंशी, धर्मवीर यादव, धर्मेंद्र यादव, मनोज यादव, राजकुमार यादव सहित अनेक लोगों ने उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
बाढ़ विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सत्य और अहिंसा के पुजारी थे। उन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अंग्रेजों को “भारत छोड़ो” का नारा देकर देश को आज़ाद कराने में जो योगदान दिया, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। वहीं उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने “जय जवान, जय किसान” का नारा देकर देश को अन्न संकट से मुक्ति दिलाने में अहम भूमिका निभाई। यह योगदान देश के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित है और सदैव अमर रहेगा।
लल्लू मुखिया ने कहा कि महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री युगों-युगों तक इतिहास के पन्नों में जीवित रहेंगे। उन्होंने दशहरा पर्व की शुभकामनाएं देते हुए प्रदेशवासियों और बाढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता के चहुँओर विकास और खुशहाल जीवन की कामना की। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने महात्मा गांधी के “सत्य और अहिंसा” के सिद्धांतों को दोहराते हुए “जय जवान, जय किसान” और “लल्लू मुखिया ज़िंदाबाद” के नारे लगाए।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट