अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल कुमार गौरव की अध्यक्षता में कृषि वर्ष 2025-26 में कृषि सांख्यिकी से संबंधित खरीफ मौसम का जिला स्तरीय आवृतिवर्या-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम समाहरणालय सभा कक्ष में सम्पन किया गया। कृषि साख्यिकी के प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रारम्भिक ऑकड़ों के मदद से किसानों के उत्पादकता को बढ़ाना, समाजिक रूप से समावेशी रणनीति के माध्यम से ग्रामीण गरीबी को कम करना तथा खाद्य सुरक्षा सुनिश्चत करना है।
प्रशिक्षण में कृषि सांख्यिकी के ऑकड़ों को जैसे-खेसरा पंजी, सामान्य जिन्सवार, भुमि उपयोग विवरणी नेत्रांकन, डोजीसीईएस एवं मुख्य फसल के उपज दरों के आकलन हेतु फसल कटनी का प्रयोग की वैज्ञानिक विधि को विस्तार पूर्वक बताया गया। फसल कटनी प्रयोग किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक एवं प्रखंड स्तरोय पदाधिकारी द्वारा संपादित किया जाता है, जिसका निरीक्षण जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी द्वारा किया जाता है।
24 सितम्बर 2025 एवं 25 सितम्बर 2025 को कृषि सांख्यिकी विभाग का प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण भी कराया जायेगा। प्रशिक्षण में अपर समाहर्ता, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, राष्ट्रीय सांख्यिकी संगठन, भारत सरकार के प्रतिनिधि, राजस्व पदाधिकारी प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि विभाग के अन्य पदाधिकारियों के साथ अन्य कर्मी उपस्थित रहे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट