अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल कुमार गौरव के निदेश के आलोक में सेवा पर्व के आयोजन में नगर परिषद, अरवल के द्वारा स्वच्छता ही सेवा, स्वच्छोत्सव 2025 के तहत 17 सितम्बर 2025 से आगामी छठ पर्व 29 अक्टूबर 2025 तक यह अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सभी सीटीयू को 02 अक्टूबर 2025 तक एलिमिनेट करके पोर्टल से क्लोज किया जाना है।
हर घर स्वच्छता, हर घर सुजलता कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तर पर जल चौपाल का आयोजन कर जल संरक्षण एवं स्वच्छ जल उपयोग के संबंध में जन जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के तहत “हर घर स्वच्छता, हर घर सुजलता थीम पर पानी टंकी की साफ-सफाई कराया गया तथा पानी का उपयोग करने की जानकारी ग्रामीण जनता को दी गई।
स्वास्थ्य विभाग के तहत स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत सदर अस्पताल, सभी सामुदायिक एवं स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पर महिलाओं, किशोरियों एवं बालिकाओं स्वास्थ्य संबंधी जाँच की जा रही है। पोषण माह के तहत सभी आँगनबाड़ी केन्द्रों पर स्थानीय उत्पादों खिलौनों, पोषक खाद्य पदार्थों के उपयोग पर जागरूकता गतिविधि का आयोजन किया गया। घरेलू एवं स्थानीय सामग्री से खिलौना निर्माण एवं स्थानीय व्यंजन का प्रर्दशन व अभ्यास के माध्यम से आईसीडीएस, जीविका एवं शिक्षा विभाग इत्यादि द्वारा प्रचार-प्रसार का आयोजन किया गया।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट