अरवल -महिलाओं व लडकियां के साथ बढ़ती यौन हिंसा के खिलाफ भकापा माले आइसा और इंकलाबी नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं ने प्रतिवाद मार्च निकाला । मार्च भाकपा माले कार्यालय से शुरू होकर भगत सिंह चौक होते हुए अंबेडकर वाचनालय पहुंच कर सभा में तब्दील हो गई।
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के राज्य स्थाई समिति सदस्य सह अरवल विधायक महानंद सिंह ने कहा की इस देश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है कोलकाता में रेजिडेंट डॉक्टर से बलात्कार व जघन्य हत्या बिहार के मुजफ्फरपुर में दलित लड़की के साथ दरिंदगी व हत्या, उत्तराखंड में नर्स की रेप हत्या जैसी कई घटनाएं हो चुकी है। बलात्कार हत्या की घटनाओं पर भाजपा जदयू चुप्पी तोड़े। उन्होंने मांग करते हुए कहा की अपराधियों को तत्काल गिरफ्तारी, मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपया का मुआवजा, मृतको के परिजनों को सुरक्षा की गारंटी देने की मांग की।
ऐपवा के जिला सचिव सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोलकाता से लेकर उत्तराखंड और बिहार से विगत पांच छः दिनो मे बलात्कार व हत्या की बेहद अमानवीय घटनाएं बेहद चिंतनीय है। सभा में उपस्थित भाकपा माले के जिला सचिव जितेंद्र यादव, राज्य कमिटी सदस्य सह पूर्व जिला परिषद सदस्य रविन्द्र यादव जिला कमिटी सदस्य सुयेब आलम उर्फ़ नेताजी इंकलाबि नौजवान सभा के जिला सचिव सह पूर्व नगर परिषद सदस्य रमाकांत कुमार उर्फ टुन्ना शर्मा राज्य कमिटी सदस्य नीतीश कुमार सहित सैंकड़ों लोगों उपस्थित थे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट