अरवल – भाकपा माले के राज्य सचिव कामरेड कुणाल ने कहा है कि बिहार की जनता ने जुझारू संघर्ष के बल पर एक बड़ी साजिश को रोका जा सका है। लेकिन अभी भी वोट चोरी के कई रास्ते अपनाए जा रहे हैं जिसपर नजर रखना होगा। वोट काटने एवं वोट जोड़वाने में भारी फर्जीवाड़े की साजिश भी जारी है जिसपर नजर रखना चाहिए। भोजपुर में भाजपा विधायक एवं फर्जी दावा-आपत्ति करने वाले की फर्जीवाड़ा सामने आया है। अरवल में भी रिपोर्ट का गहन अध्ययन करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि बिहार के भाकपा माले विधायकों के काम-काज की रिपोर्ट पेश होगा। अभी तक डुमरांव के विधायक अजीत कुशवाहा द्वारा काम काज की रिपोर्ट जारी किया गया है। अरवल में 6 अक्टूबर को विधायक के काम-काज की रिपोर्ट पेश किया जाएगा जिसमे महागठबंधन के नेताओं, कार्यकर्ताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा और सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा की अरवल से इंडिया गठबंधन की जीत की गारंटी के लिए गांव गांव में बैठक करके एवं आम जनता को जागरूक कर भाजपा को करारा चोट देना है। जिस तरह से भाजपा-जदयू की सरकार बिहार में लाठी डंडा की सरकार के रूप में चिन्हित हुई है।
बेरोजगारों पर लाठी चला रही है। रोजगार मांगने और हक मांगने पर लाठी से बात करती है, वैसी निकम्मी और तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंकना जरूरी है। किसान मजदूर, छात्र-युवा के समस्या को समाधान तभी होगी जब इंडिया गठबंधन की वाम-लोकतांत्रिक ताकतों को लेकर सरकार बनेगी। बैठक में मगध जॉन के प्रभारी का. अमर, अरवल विधायक महानंद सिंह, जितेंद्र यादव, त्रिभुवन शर्मा समेत कई नेता शामिल हुए।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट