अरवल – शिक्षकों का ससमय वेतन शिक्षा विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सम्बन्धित पदाधिकारियों, कर्मियों, लिपिकों, ऑपरेटरों आदि के साथ लगातार समीक्षा के परिणामस्वरूप अगस्त माह का ससमय वेतन भुगतान सम्भव हो पाया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी असगर अली खां ने बताया कि कतिपय शिक्षकों के वेतन लम्बित होने का फीडबैक प्राप्त हो रहा है जो गंभीर मामला है।
साथ ही साथ दूर्गा पूजा एवं अन्य त्योहारों को दृष्टि में रखते हुए सितंबर माह वेतनादि के भुगतान के लिए प्रभावी तैयारी के निमित्त निदेश दिया गया है। जिले के सभी कोटि के शिक्षक एवं कर्मियों का पूर्व निर्धारित प्रपत्र में 20 सितंबर को सूचक रूप से अनुपस्थिति विवरणी संबंधित प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, कार्यालय , चिन्हित मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक निदेश दिया गया है।
उन्होंने बताया कि बिहार सरकार शिक्षा विभाग, बिहार पटना, निदेशालय स्तर से स्थानांतरण प्रक्रिया सचालित है। अतएव इस निमित जिला से बाहर स्थानांतरित शिक्षकों का एल पी सी आउट तथा दूसरे जिला से इस जिला में योगदान करने वाले शिक्षकों का एल पी सी इन की दूसर कारवाई जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, (स्थापना) एच आर एम एस सेल के माध्यम से दिन
-21 सितंबर तक सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि दूर्गा पूजा जैसे महत्वपूर्ण त्योहार के अवसर पर किन्ही शिक्षक का वेतनादि भुगतान लंबित न रह सके। इस संबंध में किसी प्रकार की लापरवाही या अर्कमण्यता को अपराधिक स्तर की उदासीनता मानते हुए तदनुरूप दायित्व निर्धारित किया जायेगा।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट