अरवल- जिला पदाधिकारी अरवल, श्री कुमार गौरव की अध्यक्षता में सभी विभागों के साथ समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। समीक्षा के क्रम में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के सफल संचालन हेतु स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग, आईसीडीएस. पंचायती राज विभाग, जीविका इत्यादि के साथ जिला समन्वय स्थापित कर ससमय अभियान को पूर्ण करने हेतु निदेशित किया गया। यह अभियान 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक जिलांतर्गत सभी स्वास्थ्य उप केंद्र से लेकर जिला अस्पताल पर आयोजित किया जायेगा।
इस कार्यक्रम में पीपीटी के माध्यम से विस्तार पुर्वक चर्चा किया गया। विशेष अभियान में एनसीडी स्क्रीनिंग, एएनसी, एचपीवी वैक्सीनेशन, पोषण परामर्श, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय एवं कन्या उच्च विद्यालय में आरबीएसके टीम द्वारा स्क्रीनिंग, आयुष्मान कार्ड का निर्माण एवं विशेषज्ञ चिकित्सक के द्वारा जिला अस्पताल से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शिविर का आयोजन कर आम जनों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
इस पर जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया प्रखंड स्तर पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर माइक्रोप्लान तैयार कर तथा प्रतिदिन संध्या में डेनिफिंग करेंगे, जिससे कार्यक्रम का सुचारू रूप से संचालित किया जायेगा। पोषण अभियान के तहत बताया गया कि 8वीं राशि राष्ट्रीय पोषण माह 2025 के तहत बताया गया कि इस अभियान की शुरूआत 17 सितम्बर 2025 से 16 अक्टूबर 2025 तक जिले के सभी आँगनबाडी केन्द्रों पर संचालित होगा। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा प्राप्त निदेश के आलोक में जिला/प्रखण्ड स्तरीय सभी विभाग के वरीय पदाधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर लक्ष्य को ससमय प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे।
लोहिया स्वच्छता एवं जल संसाधन विभाग के द्वारा बताया गया कि 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जायेगा। लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत सभी स्थानों यथा हाट, बाजार इत्यादि पर सफाई अभियान चलाया जायेगा। स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रचार प्रसार, श्रमदान कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेगें साथ ही स्वच्छता को भी प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरित किया जायेगा। इस पर जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि सभी विभाग आपसी समन्वय बनाकर ससमय कार्य को पूर्ण करें तथा डाटा को इन्ट्री कराना सुनिश्चित करेंगे।
उधोग विभाग द्वारा बताया गया कि दूर्गापूजा के शुभ अवसर पर जिले में खादी वस्त्रों की बिक्री हेतु स्टॉल लगाया जायेगा। नगर परिषद द्वारा बाताया गया कि सफाई अभियान कार्यक्रम, वृक्षारोपण के साथ अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के क्रियान्वयन से संबंधित प्रचार प्रसार किया जायेगा। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के साथ जिला स्तरीय एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट