अरवल – जिले क्षेत्र के पैक्स अध्यक्ष की बैठक संघ अध्यक्ष सुबोध कुमार भास्कर की अध्यक्षता में किया गया जिसमें पैक्स अध्यक्षों द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया और विचार विमर्श के बाद आवश्यक निर्णय लिया गया बैठक में कई प्रस्ताव लिए गए इसके तहत सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि अरवल जिला के पैक्स का एसएससी पर लगभग 55 करोड़ रूपया का बकाया है सीएमआर जमा होने के बावजूद भी अभी तक पैक्स को भुगतान नहीं किया गया है।
संघ ने बकाया राशि सहित सूद सहित भुगतान करने की मांग की है दूसरे प्रस्ताव में यह निर्णय लिया गया कि यदि एक सप्ताह के अंदर बकाया राशि शुद सहित भुगतान नहीं किया गया तो पैक्स अध्यक्ष न्यायालय के शरण में जाने के लिए बाध्य हो जाएंगे। साथ ही आगामी वर्ष 2025-26 में किसानों से धान की खरीद नहीं की जाएगी किसानो की परेशानी के लिए राज्य खाद्य निगम जिम्मेवार होगी बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि पारित प्रस्ताव से राज्य सरकार को अवगत कराया जाएगा बैठक में जिले के दर्जनों पैक्स अध्यक्ष शामिल थे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट