अरवल : मेरा युवा भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार, अरवल के द्वारा आज दिनांक 11 दिताम्बर को स्थान प्लस टू उच्च विद्यालय वलिदाद अरवल में प्रमुख योजनाओं पर कार्यशाला एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत धर्मेंद्र तिवारी जिला भाजपा अध्यक्ष सह 20 सूत्री उपाध्यक्ष, संजीव कुमार जिला लोक कल्याण समिति सदस्य राजेंद्र कुमार प्रभाकर, प्रशिक्षक, स्वास्थ्य विभाग कलेर, वर्षा रानी शिक्षिका, प्लस टू उच्च विद्यालय बलिदाद, वीरेंद्र कुमार एवं जितेंद्र कुमार के कर कमलों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। दीप प्रज्वलन के उपरांत सभी अतिथियों को अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
तत्पश्चात निशांत कुमार के द्वारा कार्यक्रम के विषय वस्तु पर प्रकाश डाला गया उन्होंने कहा कि भारत अपने नागिरकों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से प्रमुख योजनाओं को लागू कर रहा है हालांकि जागरूकता की कमी, गलत सूचना और इन योजनाओं तक पहुंच की सीमित क्षमता के कारण विशेष रूप से ग्रामीण और अर्द्ध शहरी क्षेत्र में अक्सर इसका समुचित उपयोग नहीं हो पाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए मेरा युवा भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय पूरे भारत में “प्रमुख योजनाओं पर कार्यशाला” नामक कार्यक्रम आयोजित कर रहा है जिसका उद्देश्य है की लोगों के बीच प्रमुख सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता और समझ पैदा करना, युवाओं को अपने समुदाय में समुचित परिवर्तन एजेंट बनने में सक्षम बनाना तथा सहभागिता के माध्यम से युवाओं की सरकारी योजनाओं तक पहुंच सके।
तत्पश्चात राजेंद्र कुमार प्रभाकर स्वास्थ्य प्रशिक्षक ने आयुष्मान भारत योजना एवं जन आरोग्य योजना पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सभी अस्पतालों में लोगों का 5 लाख तक मुफ्त इलाज किया जाता है एवं आज अस्पताल में हर तरह के लोगों के उपचार आदि की व्यवस्था की गई है ताकि लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंच सके एवं गरीब से गरीब लोग भी इलाज के वंचित न रहे।। उन्होंने कहा कि आज अस्पताल में कई योजनाएं लोगों के कल्याण के लिए चलाई जा रही है इसके तहत शिशु की मुफ्त टीकाकरण योजना गर्भवती महिलाओं के देखभाल योजना आदि सभी तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
आगंतुक अतिथि धर्मेंद्र तिवारी जिला भाजपा अध्यक्ष 20 सूत्री उपाध्यक्ष, संजीव कुमार, जिला रोगी कल्याण समिति सदस्य धीरेंद्र कुमार, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार के द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा गया कि आज सरकार विभिन्न योजनाओं के जरिए युवाओं के कौशल विकास, कौशल उन्नयन आदि पर विशेष ध्यान दे रही है जैसे मुद्रा योजना के जरिए युवा बैंक से लोन प्राप्त कर अपना व्यवसाय कर सकते हैं एवं अपनी रोजी की व्यवस्था कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने स्किल इंडिया स्टैंडअप इंडिया आदि कार्यक्रमों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की एवं सभी योजनाओं के बारे में युवाओं को बताया कि वह कैसे इन योजनाओं का लाभ लेकर खुद का रोजगार कर सकते हैं। पेंटिंग प्रतियोगिता के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विजेता प्रतिभागी को मोमेंट देकर सम्मानित किया गया एवं सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिया गया।
साथ ही साथ एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। कार्यक्रम का सफल आयोजन दिव्या शर्मा, जिला युवा अधिकारी माय भारत अरवल के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कौशल किशोर कुमार, अध्यक्ष आदर्श युवा क्लब अलहनपुर चौकी, माय भारत स्वयंसेवक अमृतराज उपाध्याय, अमन कुमार एवं गुड्डू कुमार तथा विकास कुमार का सराहनीय योगदान रहा।
भईया जी की रिपोर्ट