अरवल – दुर्गा पूजा को लेकर रॉयल नाट्य क्लब महाबीर चौक अरवल सिपाह ने एक आवश्यक बैठक बुलाई | बैठक में उपस्थिति लोगो ने इस सभा में सर्वसम्मती से सभापति के लिए अंगद कुमार के नेतृत्व में बाल विनोद साहनी के द्वारा किया गया l रॉयल नाट्य क्लब के मिडिया प्रभारी अंगद कुमार ने बताया की इस वर्ष दुर्गा पूजा मनाने के लिए नये टीम का गठन तथा इसकी आयोजन कैसे हो,इसके लिए बैठक का अहवान किया गया, जिसमें पूर्व से कई वर्षो से अध्यक्ष रहे सुधीर कुमार को लोगो ने इस वर्ष भी,सर्वसम्मती से अध्यक्ष पद के लिए चुना.
इसके साथ सर्वसम्मती से नवगठित टीम में उपाध्यक्ष पद के लिए रितेश कुमार छोटू, सचिव संतोष कुमार पासवान, उपसचिव रोहित पासवान, संरक्षक बाल विनोद साहनी, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार मालाकर,उपकोषाध्यक्ष सुरेश साव, संगठनमंत्री रौशन कुमार एवं लाइसेंसधारी प्रेमाधार प्रसाद प्रेमी, मिडिया प्रभारी अंगद कुमार, व्यवस्थापक अमलेश कुमार और राजकुमार, सूचनामंत्री गुड्डू मालाकर व आसु पासवान को मनोनीत किया गया।
कार्यकारणी मंडल का अध्यक्ष चुने गए वीरू पासवान व उपाध्यक्ष गोलू मालाकार के अलावे पंडाल के निगरानी पदाधिकारी बनाये गए भुनेश्वर पासवान,मुकेश कुमार कुशवाहा, इसके साथ ग्यारह कार्यकरणी सदस्यों का गठन किया गया, पूजा पंडाल को क्षेत्ररक्षण करने के लिए चंदन कुमार, दीपक मालाकर, राकेश कुमार, विकाश कुमार गुप्ता, विवेक मालाकर, विकाश पासवान, आदित्य राज मालाकार, साहिल कुमार, विकाश कुमार, आकाश कुमार, रोहित कुमार इत्यादि नवगठित कमिटी के लोगों ने बताया की.
हमारे यहां इस स्थान पर भव्य रूप में पूजा पंडाल का निर्माण कराया जाएगा तथा इसके साथ ही रंग-बिरंगी लाईटो से डेकोरेट रहेगी मुख्य सड़के तथा कुछ सामाजिक स्लोगन के प्रस्तुति से ऐसे उतप्रेरक संदेश भी दी जायेगी, कमिटी के सदस्यों ने शांति पूर्वक पूजा मनाने को लेकर संकल्प लिया हैं. पूजा पंडालो में आम जनों को भीड़ में किसी प्रकार का परेशानी ना हो, इसके लिए कमिटी ने पंडाल के हर तरफ से सीसीटीवी कैमरे लगाएगी एवं इसके अधिकारी नौलेश पासवान,राजेश शिक्षक, धर्मवीर कुमार सोनी, सोनू मालाकर पांच पूजा पंडाल पदाधिकारियों चुने गए हैं.
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट