अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल, कुमार गौरव द्वारा शुक्रवार को केयाल पंचायत के केयाल गाँव में आयोजित राजस्व महाअभियान से संबंधित विशेष शिविर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने शिविर में संचालित कार्यों की समीक्षा की तथा उपस्थित ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना। कई समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया गया।
इस दौरान उन्होंने राजस्व महाअभियान के अंतर्गत कार्य कर रहे डाटा एंट्री ऑपरेटरों से कार्य प्रक्रिया की जानकारी ली और यह पूछा कि किस प्रकार राजस्व संबंधी मामलों का निष्पादन किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी मामलों का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित किया जाए।
यदि किसी भी प्रकार के आवश्यक अभिलेख/कागजात की आवश्यकता हो, तो संबंधित लाभार्थियों को इसकी समय पर सूचना दी जाए, ताकि वे आवश्यक कागजात प्रस्तुत कर सकें।लंबित राजस्व संबंधी मामलों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करना अधिकारियों की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त शैलेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी माला कुमारी, अंचल अधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट