अरवल – बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (गोप गुट) का अनिश्चितकालीन हड़ताल बुधवार को उन्नीसवें दिन भी जोश और तेवर के साथ जारी रहा। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सत्य प्रकाश भारती ने किया। अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि धरना स्थल पर कर्मियों की गूंज और नारेबाज़ी ने साफ कर दिया कि अब यह आंदोलन आर-पार की लड़ाई में तब्दील हो चुका है।
धरना सभा को शिवदयाल सिंह, उपेन्द्र कुमार, विजय प्रकाश, कुन्दन कुमार, अमृत रंजन, तसव्वर आलम, रणविजय सिंह, राज कुमार, मो. शमीम और रणधीर कुमार गुड्डू ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का मौन रवैया कर्मचारियों की मेहनत और अधिकारों के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर अब भी मांगों पर विचार नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज़, उग्र और निर्णायक रूप दिया जाएगा। इस दौरान धरना स्थल पर लगातार विभिन्न प्रकार के नारे लगाए गए।
“हक़ की लड़ाई है, पीछे हटना नहीं है!” “मांगें पूरी करो, वरना गद्दी खाली करो!कर्मचारियों ने बताया कि 19 दिन से जारी हड़ताल से प्रशासनिक कार्य पूरी तरह ठप हो गए हैं, लेकिन जिम्मेदारी सरकार की है जो अभी तक संवाद की पहल नहीं कर रही। जिसके कारण कर्मचारीयो में असंतोष व्याप्त हो रहा है लेकिन “एकता की ताक़त से अब जीत हमारी पक्की है।”
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट