अरवल – मगध प्रमंडल गया जी सह निर्वाचक सूची प्रेक्षक, डॉ० सफीना ए०एन० द्वारा 01 जुलाई 025 के आधार पर विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत अरवल जिला के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि के साथ समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी अरवल, कुमार गौरव द्वारा आयुक्त महोदया को बुके देकर सम्मानित किया गया।
आयुक्त द्वारा बताया गया कि हर योग्य मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जरूर जड़वाएँ। चुनाव आयोग हर योग्य मतदाता को मतदाता सूची में जोड़ने के लिए संकल्पित है। मतदाता सूची का दावा और आपति 01 सितम्बर 2025 तक ली जा रही है। इसके बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 30 सितम्बर 2025 को निर्धारित है। इस दौरान सभी बीएलओ को घर-घर जाकर सभी मतदाताओं से संपर्क करेंगे। अरवल जिला में 01 अगस्त 2025 के बाद नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र-06 में 3664 मतदाता, सूची से नाम हटाने के लिए प्रपत्र 07 में 1537 एवं सुधार हेतु प्रपत्र- 08 में 2022 आवेदन प्राप्त हो चुके है।
साथ ही प्रारूप निर्वाचक सूची के कुल निर्वाचक 511525 में से 99.59 प्रतिशत का दस्तावेज भी प्राप्त हो चुका है। शेष 2116 मतदाता का दस्तावेज प्राप्त करने की कार्रवाई की जा रही है।यदि किसी भी कारण वश किसी योग्य मतदाता का नाम प्रारूप में सम्मिलित नहीं है तो इसके लिए प्रपत्र 06 के साथ उपर्युक्त घोषणा पत्र और जरूरी दस्तावेज जमा करें। अगर 01 जुलाई 2025 तक 18 वर्ष के हो चुके है या 01 अक्टूबर 2025 तक हो जायेंगे, तो फॉर्म 06 के साथ घोषणा पत्र जमा कर नाम जुड़वाएँ। साथ ही फॉर्म 07 मतदाता सूची में नाम विलोपन हेतु एवं फॉर्म 08 स्थानांतरण, प्रविष्टियों में सुधार पीडब्बलूडी निर्वाचक के रूप में चिन्हित करने तथा इपिक बदलने हेतु फॉर्म जमा करें।
आयुक्त द्वारा 18 वर्ष से उपर वाले महिला मतदाता को विशेष रूप से नाम जोड़ने हेतु सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर कम से कम 30 महिला मतदाता का नाम जुड़वायें। इस कार्य में सहयोग हेतु राजनीतिक दल के प्रतिनिधि से भी अनुरोध किया गया। साथ ही जो बीएलओ सबसे अधिक महिला मतदाता को नाम जोड़ेंगे उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। मौके पर उप विकास आयुक्त, शैलेश कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता रतन प्रवेज, उप निर्वाचन पदाधिकारी, अशरफ अफरोज, मान्यता प्राप्त विभिन्न राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के साथ अन्य उपस्थित रहे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट