अरवल – बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (गोप गुट) की अनिश्चितकालीन हड़ताल मंगलवार को अठारहवें दिन भी जोश और जज़्बे के साथ जारी रही। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सत्य प्रकाश भारती ने की कर्मचारियों की भारी भागीदारी ने यह साबित कर दिया कि जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी, आंदोलन थमने वाला नहीं है।
धरना को शिवदयाल सिंह, उपेन्द्र कुमार, विजय प्रकाश, कुन्दन कुमार, अमृत रंजन, तसव्वर आलम, रणविजय सिंह, राज कुमार, मो. शमीम और रणधीर कुमार गुड्डू ने संबोधित किया। वक्ताओं ने सरकार पर उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि कर्मचारियों के सब्र का बांध अब टूटने वाला है। धरना स्थल पर नारे गूंजते रहे – “हक़ की लड़ाई जारी है, जब तक मांगे पूरी नहीं, संघर्ष जारी है!”
कर्मचारियों ने कहा कि 18 दिनों से कामकाज ठप होने के बावजूद सरकार की चुप्पी उसकी संवेदनहीनता को दर्शाती है।वक्ताओं ने साफ कहा – अब कर्मचारियों का आंदोलन और तेज़, आक्रामक और निर्णायक होगा। जनता की परेशानी की पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी, क्योंकि कर्मियों की मांगें पूरी तरह जायज़ और वैध हैं। धरना स्थल पर माहौल पूरी तरह आंदोलनमय रहा और कर्मचारियों की गूंजती आवाज़ ने यह साफ कर दिया कि – “अबकी बार आर-पार, नहीं झुकेंगे इस बार!”
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट