अरवल – स्थानीय विधायक महानंद सिंह ने विद्युत विभाग के अपर सचिव को आवेदन देकर विद्युत समस्या से कराया है अवगत दिए गए आवेदन में बताया गया है की आए दिन अरवल में बिजली कटौती की समस्या गहराते जा रही है। कई गांवों में जर्जर तार लटका हुआ है। बरसात के मौसम में अप्रिय घटना घटने की संभावना बनी हुई है। अरवल के विधायक महानंद सिंह ने एस आई आर में कटे हुए मतदाता की निरीक्षण करने कई गांवों को भ्रमण किया।भ्रमण के दौरान जैसे ही बिजली की समस्या लोगो ने बताई उन्होंने तुरंत बिजली विभाग से बात कर सभी जर्जर तारों को बदलने का निर्देश दिया।
पिछले दिनों से बिजली आपूर्ति समस्या को लेकर और अरवल शहर में हो रही बिजली की भारी कटौती को लेकर विधायक महानंद सिंह ने अरवल दुकानदार संघ के साथ बैठक किए थे और लिखित ज्ञापन दुकानदार संघ के द्वारा विधायक को दिया गया था। जिसे गंभीरता से लेते हुए आवेदन देकर विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया। इनके पहल के बाद शहर के फीडर 3 में नया एलटी केबुल और अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर बिजली आपूर्ति समस्या ठीक करने के लिए लगवाया जा रहा है।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट