अरवल -बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ, जिला इकाई अरवल की अनिश्चितकालीन हड़ताल बुधवार को लगातार बारहवें दिन भी जारी रही। सदर प्रखंड परिसर अरवल में संघ के सदस्यों ने धरना प्रदर्शन किया। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सत्य प्रकाश भारती ने की। धरना स्थल पर बड़ी संख्या में कर्मचारी जुटे और अपनी माँगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
इस दौरान विधायक महानंद सिंह को संघ की ओर से एक ज्ञापन सौंपा गया। विधायक ने आश्वासन दिया कि कर्मचारियों की जायज़ माँगों को वे विधानसभा में मजबूती से उठाएंगे और समाधान की दिशा में पहल करेंगे।जिलाध्यक्ष भारती ने कहा कि जब तक सरकार ठोस कार्रवाई कर कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं करती, आंदोलन जारी रहेगा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि संघ की एकजुटता ही उनकी ताकत है और किसी भी परिस्थिति में पीछे नहीं हटेंगे। धरना स्थल पर मौजूद अन्य वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार शीघ्र सकारात्मक निर्णय नहीं लेती तो हड़ताल को और व्यापक रूप दिया जाएगा, जिसका असर जिले के प्रशासनिक कार्यों पर भी पड़ेगा।आज के धरना में शिवदयाल सिंह, उपेन्द्र कुमार, राकेश रंजन, शशि भूषण प्रसाद, कुन्दन कुमार, मनोज कुमार, अमृत रंजन, तसव्वर आलम, सौरभ कुमार, रणविजय सिंह, राज कुमार, मो. शमीम, मो. शाहिद अनवर, रणधीर कुमार गुड्डू, अमृतेश कुमार, रंजीत कुमार, धनंजय कुमार, ललेन्द्र सिंह की रही।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट