अरवल- महासंघ गोप गुट कार्यालय भवन, अरवल में बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ, जिला इकाई अरवल की महत्वपूर्ण बैठक किया गया जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मणिंद्र कुमार ने की। बैठक में महासंघ को पट किया अरवल जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने भी भाग लिया इन्होंने कहा कि सरकार की अपेक्षा अब वरदास्त से बाहर हो चुकी है जब तक हमारी जायज मांगों पर ठोस पहल नहीं की जाती है कब तक आंदोलन और तेज किया जाएगा कार्यपालक सहायकों की एकता कि हमारी सबसे बड़ी ताकत है हम अपनी आवाज को दबाने नहीं देंगे।
बैठक में आंदोलन को लेकर ठोस रणनीति बनाई गई और कई अहम प्रस्ताव पारित किए गए। इसके तहत 19 से 21 अगस्त 2025 तक सभी कार्यपालक सहायक काला पट्टी बांधकर विरोध दर्ज करेंगे। 22 अगस्त 2025 को महासंघ भवन से भगत सिंह चौक तक मशाल जुलूस निकाला जाएगा। 24 अगस्त 2025 को पटना के गर्दनीबाग धरना में जिला इकाई पूरी ताक़त से शामिल होने का निर्णय लिया गया। बैठक में अखिलेश कुमार, गोबिंद कुमार, विमल कुमार, पराशर जी सहित कई सदस्य मौजूद रहे। जिले भर के कार्यपालक सहायकों ने आंदोलन को सफल बनाने का संकल्प लिया और सरकार तक अपनी आवाज बुलंद करने का ऐलान किया।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट