अरवल – नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (NMOPS) जिला इकाई की बैठक महासंघ भवन, अरवल में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने की। बैठक में संगठन को मज़बूत करने और आंदोलन को धार देने के लिए कई प्रस्ताव पारित किए गए। तय कार्यक्रम के अनुसार-वोट फ़ॉर ओपीएस” अभियान की शुरुआत की जाएगी।सभी प्रखंडों में प्रखंड कमिटियों का गठन किया जाएगा। 1 सितंबर को काला दिवस मनाया जाएगा। 5 सितंबर को मशाल जुलूस निकाला जाएगा।
वहीं 7 सितंबर को पटना में आयोजित राज्यस्तरीय धरना में जिला इकाई सक्रिय भागीदारी करेगी। बैठक में जिलासचिव विपिन कुमार, संयुक्त सचिव मनिंद्र कुमार, उपाध्यक्ष बच्चू कुमार, प्रवक्ता मोहसिन अली कादरी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। उपस्थित पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग पर सरकार को गंभीर होना पड़ेगा, अन्यथा आंदोलन और भी तेज़ किया जाएगा।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट