अरवल- जिले क्षेत्र में 78 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से उत्साही माहौल में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में भी आजादी का जश्न भिन्न-भिन्न रूपों में मनाया गया। इस दौरान सभी सरकारी कार्यालय व्यावसायिक प्रतिष्ठान शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को शान से फहराया गया इस अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री हरि साहनी के द्वारा अरवल के गांधी मैदान में राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया। स्थानीय विधायक महानंद सिंह ने प्रसादी इंग्लिश के महादलित टोले में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जबकि जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भील के द्वारा पुलिस लाइन और अपने आवासीय परिसर में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
जिला पदाधिकारी ने दलित टोलों में भी जाकर ध्वजारोहण कार्यक्रम में भाग लिया। जिला बार एसोसिएशन कार्यालय पर जिला अध्यक्ष सुभाष चंद्र बसु जिला परिषद कार्यालय पर उपाध्यक्ष कुसुम गणेश यादव नगर परिषद कार्यालय पर मुख्य पार्षद साधना कुमारी सदर थाना में थाना अध्यक्ष मोहम्मद अली साबरी अनुमंडल कार्यालय पर अनुमंडल पदाधिकारी ओम प्रकाश भाजपा कार्यालय पर जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी जदयू कार्यालय पर जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार यादव कांग्रेस कार्यालय पर जिला अध्यक्ष धनंजय शर्मा बसपा कार्यालय पर जिला अध्यक्ष मनोज सिंह यादव भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय पर अरुण कुमार राजद कार्यालय पर जिला अध्यक्ष जगजीवन राम भाकपा माले कार्यालय पर जिला सचिव जितेंद्र यादव ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया।
असेंबली ऑफ़ गॉड स्कूल ऑफ़ एजूकेशन सकरी अरवल में निदेशक अशोक कुमार पायस मिशन स्कूल में निर्देशक राजकुमार हिमालयन रेजिडेंशियल पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य अशोक मिश्रा दिल्ली पब्लिक स्कूल के निदेशक धर्मेंद्र कुमार के द्वारा विद्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया इस दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा राष्ट्रभक्ति पर आधारित कई कार्यक्रम आयोजित किया गया उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन द्वारा मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। मुख्यालय शहर के गांधी मैदान में पत्रकार और प्रशासन के बीच में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें पत्रकार की टीम ने जीत हासिल की।
वहीं दूसरी ओर राजनीतिक दल के नेताओं और प्रशासन के बीच में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। जिसमें जिला प्रशासन की टीम विजई हुई जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के द्वारा विजयी और दूसरे नंबर पर रहने वाले टीमों को मेडल और कप देकर सम्मानित किया गया वहीं सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम सिंह के द्वारा बच्चों के बीच में कलम कॉपी का भी वितरण किया गया साथी महा दलित टोला में राष्ट्रीय ध्वज भी फहराया गया नारायण विगहा ओल्हनपुर चौकी में भाजपा नेता संजीव कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक को जिला प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जिले के सभी सरकारी शिक्षण संस्थान एवं निजी शिक्षण संस्थानों पर समान पूर्वक राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट