अरवल -बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रतिनिधि अधिवक्ता निसार अख्तर अंसारी ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि इस देश में सच्चा और देश के भविष्य के लिए चिंतित नेता है तो उसका नाम राहुल गांधी है, अगर राहुल गांधी न होते तो आज देश जान ही न पाता कि देश में किस तरह से लोकतंत्र की हत्या और जनमत का अपहरण किया जा रहा हैं देश की जनता देख रही है कि भारत में लोकतंत्र की हत्या वही लोग कर रहे हैं, जिनकी जिम्मेदारी लोकतंत्र को बचाने की है, जिस लोकतंत्र के लिए गांधी जैसे पुरखों ने अपनी बलिदान दी।
जिस लोकतंत्र के लिए अंबेडकर ने अपनी जवानी गला दी, उस लोकतंत्र को बचाने के लिए अब राहुल गांधी के साथ हम सबको भी खड़ा होना पड़ेगा, वर्ना न देश में न तो लोकतंत्र बचेगा, न ही जनता के हक और अधिकार। आज ये बात तो तय हो चुका है कि राहुल गांधी ने जिस तरह से एक-एक सबूत इकट्ठा करके चुनाव आयोग को नंगा किया है, वो किसी दूसरे नेता के बस की बात नहीं थी। आज हिंदुस्तान का बच्चा-बच्चा जान चुका है कि चुनाव आयोग कोई निष्पक्ष संस्था नहीं बल्कि भाजपा की बी टीम है।
आप वोट चाहे किसी को दीजिए मगर चुनाव आयोग गोलमोल करके जिताएगी भाजपा को ही। और ये खेल बीते 11 सालों से इस देश में खेला जा रहा है।2024 के लोकसभा चुनाव की बात करें या मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव की…..हर जगह चुनाव आयोग की मिलीभगत से ही भाजपा की सरकार बन पाई है राहुल गांधी ने जबसे चुनाव आयोग को चोर साबित किया है, तबसे भ्रष्ट चुनाव आयुक्तगण और भाजपा के तमाम नेताओं के पास कोई जवाब नहीं बचा है। इन सबका हाल चोर की दाढ़ी में तिनका वाला हो गया है। अगर आज भारत के पास राहुल गांधी जैसा नेता न होता तो ये भ्रष्टाचारी और लोकतंत्र विरोधी लोग आज भी सत्यवादी हरिश्चंद्र बनने का ढोंग करते।
मगर राहुल गांधी ने एक झटके में सबको जनता के सामने नंगा कर दिया। कुछ दूसरे नेताओं की तरह राहुल गांधी भी भाजपा और मोदी सरकार की तानाशाही से डरकर समझौता कर लेतें तो देश के मुद्दों पर फिर बोलता कौन ? भ्रष्टाचार की पोल खोलता कौन ? अगर आप खुद को देशभक्त समझते हैं तो राहुल गांधी का साथ दीजिए, उनके साथ खड़े होइये, उनकी बातों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक फैलाइये….यकीन कीजिए आपका देश पर अहसान होगा। देश बर्बाद होने से बच जाएगा, लोकतंत्र की हत्या रूक जाएगी।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट