अरवल -स्थानीय गांधी मैदान, अरवल में जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पदाधिकारी अरवल कुमार गौरव द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की थीम “खेलेगा बिहार, तो बढ़ेगा बिहार” रही। उद्घाटन सत्र में स्काउट एवं गाइड और खिलाड़ियों ने भव्य मार्च-पास्ट कर मंचासीन अतिथियों का अभिवादन किया। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी महोदय ने कहा कि खेल न केवल प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ाते हैं, बल्कि मानसिक विकास, टीम भावना और समझदारी को भी प्रोत्साहित करते हैं।
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार खेल के विकास हेतु कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है, जिसके तहत राजगीर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है और वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय रग्बी टूर्नामेंट का आयोजन वहीं हो रहा है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “मेहनत और खेल भावना से जिला राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाना ही सच्ची सफलता है।
उप विकास आयुक्त शैलेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि पंचायत स्तर पर मनरेगा के तहत खेल मैदानों का निर्माण किया जा रहा है, ताकि खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें और बड़े स्तर पर सफलता प्राप्त करें। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि अरवल जिले के 77 सीआरसी से चयनित अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्ग के बालक-बालिकाएँ इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में 5 खेलों – एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, साइक्लिंग और वॉलीबॉल का आयोजन किया जाएगा।
यह मशाल खेल प्रतियोगिता 10 से 13 अगस्त 2025 तक चलेगी। विजेता, उपविजेता और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों ,टीमों को नकद राशि, प्रमाणपत्र और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ी या टीम राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।बिहार सरकार द्वारा खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करने हेतु “मेडल लाओ, नौकरी पाओ” जैसी योजनाएँ चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ उठाकर कई खिलाड़ी उच्च पदों पर आसीन हुए हैं। पहले दिन दो खेलों–फुटबॉल एवं वॉलीबॉल का आयोजन किया गया। फुटबॉल मैच का शुभारंभ जिला पदाधिकारी द्वारा फुटबॉल को किक मारकर किया गया। टॉस कलेर टीम ने जीता, जिसके साथ अरवल टीम मुकाबला खेलेगा।
उक्त कार्यक्रम में उप विकाश आयुक्त शैलेश कुमार,20 सूत्री उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार एवं धर्मेन्द्र कुमार,अनुमन्डल पदाधिकारी संजीव कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी माला कुमारी, वरीय उप समाहर्ता ऋषिकेश तिवारी, जिला खेल पदाधिकारी डाक्टर सुनैना सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
भईया जी की रिपोर्ट