अरवल – पत्रकारों को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक महानंद सिंह ने कहा कि मुझे साजिश के तहत झूठे मुकदमे में फंसा कर सत्ता पक्ष के इशारे पर जेल भेजा गया. 24 साल पुराने केस में ना तो मुझे नोटिस मिला ना तो मुझे इसकी सूचना किसी प्रकार से पुलिस प्रशासन के द्वारा दिया गया और तो और मुझे भगोड़ा साबित कर मेरी मान प्रतिष्ठा का हनन किया गया। उक्त बातें न्यायालय से जमानत मिलने के बाद पहली बार अरवल पहुंचने पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक महानंद सिंह ने कहा। उन्होंने कहा कि 2001 में झारखंड में पार्टी के प्रमुख दीपांकर भट्टाचार्य को एक झूठे मुकदमे में फंसा कर गिरफ्तार किया गया था। जिसके विरुद्ध में पार्टी के लोग सड़क पर उतरकर सड़क जाम किए थे। इस मामले में मुझ पर झूठा मुकदमा में गलत नाम देकर मुझे फसाने की साजिश की गई थी।
उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के लोगों के मनसा थी कि इस केस के नाम पर आगामी विधानसभा में मुझे जेल भेजा जाए ताकि उनका अरवल विधानसभा में रास्ता साफ हो जाए। उन्होंने कहा कि मैं जेल जाने से डरने वाला नहीं हूं और जनता की मांगों को लेकर पूरे जीवन आंदोलन करता आया हूं और आगे भी करूंगा। इसके लिए चाहे मुझे जितनी बार जेल जाना पड़े। इसका मुझे मुझ पर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। उन्होंने कहां के न्यायालय का सम्मान करते हुए मैं विगत 4 अगस्त को न्यायालय के सामने प्रस्तुत हुआ था जिसके बाद मुझे न्यायिक हिरासत में दो दिनों के लिए जाना पड़ा था। लेकिन जेल जाने के बाद मेरी संकल्प और बड़ी हो गई है।
मैं अरवल विधानसभा की जनता के लिए सड़क से सदन तक आंदोलन करता आया हूं और आगे भी करूंगा. उन्होंने कहा कि मुझे किस नियम के तहत भगोड़ा साबित किया गया था जबकि मैं 2009, 2010, 2015 और 2020 में अरवल विधानसभा से नामांकन कर चुनाव लड़ा और 2020 से लगातार जिला प्रशासन की बैठक में और तो और विधानसभा में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करता आया हूं। इतना ही नहीं अरवल विधानसभा में शायद ही कोई ऐसा जानता होगा जो मुझे यह कह दे की विधायक जी से मिले बहुत दिन हो गया है।
क्योंकि मैं जमीनी नेता हूं और जनता के बीच में रहकर जनता की मांगों के लिए आंदोलन करता रहता हूं। लेकिन मुझे इस बात की दुख है की सत्ता पक्ष के द्वारा वछि राजनीति करते हुए मुझे झूठे मुकदमे में फंसकर न्याय हिरासत में भेजा गया था। उन्होंने कहा कि मेरे साथ हुए न्याय का बदला आगामी विधानसभा चुनाव में जनता लेगी। इस अवसर पर राजद के जिला अध्यक्ष जगजीवन राम, सीपी आई के दीनानाथ सिंह कांग्रेस के निसार अख्तर अंसारी, माले जिला सचिव जितेंद्र यादव, राजद के वरिष्ठ नेता अर्जुन यादव, देवीलाल, सुभाष सिंह शोएब आलम सहित महागठबंधन के कई नेता उपस्थित थे।
भईया जी की रिपोर्ट