अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल कुमार गौरव के निदेशानुसार बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुर्था द्वारा सजीवन दरगाह में विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम 07 अगस्त तक स्तनपान के महत्व को प्रचारित, संरक्षित एवं समर्थन प्रदान करने के उद्देश्य से मनाया जा रहा है। यह सप्ताह नवजात शिशुओं एवं माताओं के स्वास्थ्य सुधार हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है।
इस वर्ष की थीम है- स्तनपान में निवेश करें, भविष्य में निवेश करें। स्तनपान कराने वाली माताओं को विशेष रूप से पहले 06 महिने के दौरान केवल स्तनपान सुनिश्चित करने और स्वाभाविक रूप से शिशुओं के स्वास्थ्य में सुधार के लिए महत्वपूर्ण है। स्तनपान कराने वाली माताओं परिवार और समुदायों को जागरूक करना महत्वपूर्ण है। माँ का दूध सर्वोतम आहार है।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट