अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल कुमार गौरव द्वारा कुर्था प्रखण्ड अंतर्गत उच्च विद्यालय कुर्था में बीएलओ द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण के फेज 2 के तहत किये जा रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने प्रखण्ड विकारा पदाधिकारी कुर्था को निदेशित किया कि बीएलओ को बीएल ऐप रांचालन हेतु विशेष प्रशिक्षण उपलब्ध कराते हुए समयवद्ध तरीके से दस्ताबेजों को अपलोड कराना सुनिश्चित करें।
इसके साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा स्वयं ही सरल और सहज भाषा में उपस्थित 111 बीएलओ को बीएलओ ऐप चलाने एवं मतदाता प्रारूप में प्रकाशित मतदाताओं के दस्ताबेज अपलोड करने में 2003 के मतदाता सूची का प्रयोग किस प्रकार से करना है और निर्वाचन आयोग द्वारा जारी 11 दस्ताबेजों में से कोई भी दस्ताबेज प्राप्त कर समयवद्ध तरीके से कार्य सम्पन्न करना है इस संबंध में जानकारी दी। कुर्था प्रखण्ड अंतर्गत 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केन्द्रों का विखण्डन कर 19 नये मतदान केन्द्रों के लिए 19 नये बीएलओ बनाये गये है।
नये बोएलओ को सहयोग देने हेतु संबंधित पुराने बीएलओ को निदेशित किया गया कि समन्वय स्थापित कर ससमय निष्पादन करेंगे। यह संवाद अत्यंत प्रभाव शाली एवं प्रायोगिक रहा, जिरारे रागी बीएलजो को कार्यप्रणाली को समझने में सहुलियत हुई। इरा निरीक्षण का गुख्य उद्देश्य मतदाता सूची पुणरीक्षण प्रक्रिया को सुदृढ़ करना है। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी बीएलओ को निर्देशित किया गया कि मतदाता प्रारूप में सम्मिलित सभी मतदाताओं का दस्ताबेज शतप्रतिशत अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे। यदि किसी भी कारण वश कोई मतदाता छुट रहा है तो संबधित एईआरओ एवं बीएलओ सुपरवाईजर से सम्पर्क स्थापित करेंगे और उनके निदेशानुसार कार्य करना सुनिश्चित करेंगे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट