अरवल – जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अरवल कुमार गौरव की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के विषय पर सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अरवल जिला अन्तर्गत कुल मतदाताओं की संख्या 541748 थी जिसमें से अबतक 511475 मतदाताओं का गणना प्रपत्र प्राप्त हुआ है, जिनका नाम मतदाता प्रारूप में संलग्न है।
उक्त सूची सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सौंपी गई। प्रकाशित मतदाता प्रारूप में कुल 30273 मतदाताओं का नाम सम्मलित नहीं है, जिसमें से मृत मतदाता 12687 है। 879 मतदाता जिनसे किसी भी प्रकार से सम्पर्क स्थापित नहीं हो सका। स्थाई रूप से विस्थापित 11989 मतदाता है।
अरवल -214 विधानसभा क्षेत्र से 15110 एवं कुर्था -215 विधानसभा क्षेत्र से 15163 मतदाताओं द्वारा अपना गणना प्रपत्र संबंधित बीएलओ का उपलब्ध नहीं कराने एवं अन्य कारणों से मतदाता प्रारूप में सम्मलित नहीं है। प्रकाशित मतदाता प्रारूप पर यदि किसी भी मतदाता को आपति या दावा हो तो संबंधित बीएलओ, एईआरओ, ईआरओ के समक्ष आवश्यक दस्तावेज के साथ 01 सितम्बर 2025 तक अपना दावा या आपति दे सकते है।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी मतदाताओं से अपील भी किया गया कि वैसे मतदाता जिनके द्वारा अपने गणना प्रपत्र के साथ निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी 11 दस्तावेजों की सूची में से किसी भी दस्तावेज को संलग्न नहीं किया गया है वे अपना दस्तावेज आवश्यक रूप से संबंधित बीएलओ को देना सुनिश्चित करेंगे।
दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य है। वैसे मतदाता जिनकी आयु 01 अक्टूबर 2025 को 18 वर्ष पूर्ण हो पा रही है वे प्रपत्र 06 भरकर अपना नाम निर्वाचक सूची में जुड़वा सकते है। मौके पर अरवल -214 विधानसभा क्षेत्र के ईआरओ-सह- अनुमंडल पदाधिकारी, संजीव कुमार, कुर्था -215 विधानसभा क्षेत्र के ईआरओ-सह- भूमि सुधार उप समाहर्ता, रतन प्रवेज, उप निर्वाचन पदाधिकारी असरफ अफरोज, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी माला कुमारी के साथ सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उपस्थित रहे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट