अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल कुमार गौरव के निदेश के आलोक में समाहरणालय सभा कक्ष में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में सभी बीएलओ को विशेष गहन पुणरीक्षण 2025 फेज 2 अंतर्गत कार्य करने की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रशिक्षण दिया गया।
सभी बीएलओ को बताया गया कि 01 अगस्त 2025 को सभी बीएलओ के द्वारा अपने मतदान केन्द्र पर मतदाता सूची के प्रारूप के प्रकाशन करेंगे। जिसके आलोक में 02 अगस्त से मतदाताओं के द्वारा दावा, आपति प्राप्त किया जायेगा। साथ ही साथ विशेष गहन पुणरीक्षण के प्रथम फेज अंतर्गत वैसे मतदाता जो गणना प्रपत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज नहीं दे पाये है, उनलोगों से दस्तावेज प्राप्त कर बीएलओ के माध्यम से ससमय अपलोड कराना सुनिश्चित करेंगे।
ज्ञातव्य हो कि अरवल प्रखण्ड अंतर्गत 1200 से अधिक मतदाता वाले मतदान केन्द्रों को विखण्डित कर 16 नये मतदान केन्द्र बनाये गये है जिसके लिए 16 नए बीएलओ नियुक्त किये गये है। जिन्हे मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन करने, विलोपन करने आदि से संबंधित प्रपत्रों 06, 07 एवं 08 को भरने से संबंधित प्रशिक्षण भी दिया गया।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट