अरवल – सदस्य, राज्य अनुसूचित जाति आयोग, रूबेल रविदास की अध्यक्षता में जिला अतिथि गृह अरवल के सभा कक्ष में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई एवं अन्य जिला स्तरीय संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई।
जिसके तहत संबंधित विभागों द्वारा अरवल जिला में संचालित विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजना के कार्यान्वयन की समीक्षा करते हुए निदेशित किया गया कि सरकार की सभी योजनाओं से योग्य लाभार्थियों को ससमय अच्छादित किया जाय। जिससे कि उनके जीवन में सकारात्मक एवं गुणोत्तर विकास हो सके।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट