अरवल – आंख के मरीजों को आयुष्मान भारत कार्ड का स्थानीय स्तर पर लाभ मिल सके इसके लिए जिला में अवस्थित माँ नेत्रालय को आयुष्मान भारत से सूचीबद्ध किया गया। विगत माह जिला पदाधिकारी, अरवल कुमार गौरव के द्वारा माँ नेत्रालय को सूचीबद्ध किये जाने हेतु बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति को अनुशंसा किया गया था।
तदोपरांत बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति से अनुमोदन की स्वीकृति दी गयी है। जिला कार्यान्वयन इकाई, अरवल जो कि आयुष्मान भारत कार्यक्रम के लिए बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति का कार्यान्वयन इकाई के रूप में जिला में क्रियान्वित है द्वारा अस्पातल के साथ तीन साल का एकरारनामा किया गया है।
अरवल जिला के निवासियों के लिए आयुष्मान भारत से निःशुल्क इलाज कराना अब सुगम होगा। जिला कार्यान्वयन इकाई के डीपीसी नलिन मौर्य ने बताया कि अन्य स्पेशलिटी के रोग के लिए अस्पतलों को गुणवत्ता में सुधार करने हेतु आग्रह किया गया है ताकि स्थानीय लोगो को जिले से बाहर नहीं जाना पड़े।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट