अरवल – सिपाही भर्ती परीक्षा जिला अन्तर्गत छ: परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की जा रही है। सभी परीक्षा केंद्र पर शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा संपन्न हुआ शांतिपूर्ण एवं एवं कदाचार मुक्त परीक्षा को संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कठोर कदम उठाया गया है परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कई वरीय पदाधिकारी के द्वारा किया जा रहा है परीक्षा के चौथा दिन सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी ,पुलिस पदाधिकारी द्वारा दूरभाष पर किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।
परीक्षा 12 बजे अपराहन से 02 बजे अप० तक शांतिपूर्ण हुआ। इस दौरान किसी भी परीक्षा केंद्र पर एक भी अभ्यर्थी को कदाचार में लिप्त नहीं पाया गया फतेहपुर संडा कॉलेज केंद्र पर 900 अभ्यर्थी के विरुद्ध 755 उपस्थित हुए जबकि 145 अनुपस्थित रहे उमराबाद उच्च विद्यालय केंद्र पर 600 अभ्यर्थी के विरोध 511 उपस्थित हुए जबकि 89 अनुपस्थित रहे एसजीएस कॉलेज अरवल केंद्र पर 800 के विरुद्ध 691 अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लिए जबकि 109 अनुपस्थित रहे बालिका उच्च विद्यालय अरवल केंद्र पर 600 अभ्यर्थी के विरुद्ध 512 उपस्थित रहे जबकि 88 अनुपस्थित रहे जी ए उच्च विद्यालय अरवल केंद्र पर 500 अभ्यर्थी के विरुद्ध 418 उपस्थित हुए जबकि बिरासी अनुपस्थित रहे जिले के पांचो केंद्र पर 3400 अभ्यर्थी के विरुद्ध 2887 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि 513 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सके।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट