अरवल -राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, मेहन्दिया अरवल में उद्योग विभाग के तत्वाधान में बिहार आईडिया फेस्टिवल आयोजित किया गया। जिला पदाधिकारी अरवल, कुमार गौरव के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का भशुभारंभ किया गया। जिला पदाधिकारी ने बताया कि स्टार्ट-टप की भूमिका किसी राज्य को आर्थिक रूप से समृद्ध होने तथा बेरोजगारी उन्मूलन की दिशा में अत्यन्त महत्वपूर्ण है। उनके द्वारा उदाहरण दिया गया कि बी आई टी एस पिलानी इंजीनियरिंग कॉलेज राँची के द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा स्टार्ट-टप का प्रयोग करके ड्रोन का विकास किया गया। आज इसी ड्रोन का उपयोग भारत द्वारा पाकिस्तान के विरूद्ध चलाये गये ऑपरेशन सिन्दुर में किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा यह उम्मीद जतायी गयी कि बिहार आइंडिया फेस्टिवल जैसे कार्यक्रम आयोजित होने से अभियंत्रण महाविद्यालय, पोलिटेक्निक कॉलेज एवं आई०टी०आई० के तरूण छात्र-छात्राओं द्वारा नये-नये इनोनेशन आईडिया संकलन बहुत बड़ी संख्या में की जायेगी। फिर इनमे से अच्छे आईडिया का चयन कर टेक्नोलॉजी के साथ जोड़कर बिजनेश का रूप दिया जायेगा। इससे राज्य में अधिकाधिक मात्रा में पूँजी का प्रवाह होगा, रोजगार सृजन होगा, बेरोजगारी दूर होगी तथा आर्थिक स्थिति सुदृढ होगी।
जीरो लैब पटना के प्रबंधक द्वारा स्टार्ट-टप के क्रियान्वयन के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। तत्पश्चात बिहार आईडिया फेस्टिवल पर लघु फिल्म दिखाया। उसके बाद दो सफल स्टार्ट-टप उद्यमी उज्जवल कुमार प्लास्टि फ्यूल टेक्नोलॉजी प्रा० लि० तथा सोनु कुमार स्कील खोज वेनकुर्स इंडिया प्रा०लि० द्वारा अपने अनुभव साझा किये गये।
डीपीएम जीविका अरवल द्वारा ग्रामीण गरीब महिलाओं तथा उनके समूहों को स्टार्ट-टप से कैसे जोड़ जाय तथा उन्हें कैसे लाभान्वित किया जाय, इस विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। अन्त में प्राचार्य, राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय अरवल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, प्राचार्य राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय अरवल, सहायक उद्योग निदेशक एवं जीरो लैब पटना के प्रबंधक के साथ विभिन्न महाविद्यालयों के लगभग 350 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट