अरवल – भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने की एवं संचालन जिला महामंत्री संजीव कुमार ने किया। कार्यशाला का शुभारंभ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। मुख्य वक्ता बिहार भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ. राजेश वर्मा उपस्थित रहे। कार्यशाला में बूथ सशक्तिकरण को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा किया गया। प्रदेश महामंत्री डॉ. राजेश वर्मा ने बूथ स्तर को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने मंडल अध्यक्षों से लेकर मण्डल से चयनित 25 कर्मठ कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया।
वहीं क्षेत्रिय सह प्रभारी आशुतोष कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेरा बूथ-सबसे मजबूत’ मंत्र को दोहराया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से जनता के सुख-दुख में साथ खड़े रहने का आग्रह किया। जिला प्रभारी सुबोध पासवान ने कार्यशाला में एनडीए द्वारा जारी की गई नई पेंशन योजना की जानकारी भी दी गई। इस योजना के तहत विधवा महिलाओं, वृद्धजनों और दिव्यांगजनों को अब 400 रुपए की जगह 1100 रुपए मासिक पेंशन मिलेगी। इसके साथ ही केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो को हर बूथ के मतदाताओं को बताने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष राम सुन्दर शर्मा, रामविनय शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद पीयूष, पूर्व विधान परिषद सदस्य प्रो. रामकिशोर सिंह, प्रदेश परिषद सदस्य पूर्व प्रमुख ई. संजय कुमार, प्रदेश कार्यसमिति भास्कर कुमार, ओम जयसवाल, भारद्वाज गिरी, जिला उपाध्यक्ष गिरेन्द्र कुमार, सत्येन्द्र विश्वकर्मा, संजीत सिंह, जिला महामंत्री जितेश सिंह, विधानसभा प्रभारी राहुल वत्स, जिला मंत्री अमृत राज उपाध्याय, नीतीश पासवान, जिला प्रवक्ता शंकर सहनी सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट