अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल कुमार गौरव द्वारा अभियान बसेरा-2 के अन्तर्गत सर्वेक्षित वासभूमि विहिन महादलित परिवारों के बीच पर्चा वितरण समारोह समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अभियान बसेरा-2 के तहत पर्चा वितरण सरकार के महत्वपूर्ण योजना है। यह योजना के तहत सरकार द्वारा भूमि महैया कराने का निर्णय लिया गया है।
इस क्रम में लगभग 50 लाभार्थियों को वासगीत पर्चा दिया गया। सर्वेक्षण के दौरान कुल योग्य पाये गये लाभार्थियों की संख्या 504 थी, जिनमें से 437 लाभार्थियों को पर्चा दिया जा चुका है तथा डॉ० अम्बेडर समग्र सेवा अभियान के तहत कुल 194 योग्य लाभार्थियों में से 78 लाभार्थियों पर्चा दिया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि शेष लाभार्थियों को 15 अगस्त से पूर्व पर्चा उपलब्ध कराना सुनिश्चित है।
इसी क्रम में चिन्हित परिवारों में से कलेर प्रखण्ड में 08, करपी प्रखण्ड में 10, अरवल प्रखण्ड में 10, कुर्था प्रखण्ड में 12 एवं सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखण्ड में 10 परिवारों को सरकारी वासभूमि आवंटित किया जा चुका है। कुल 50 परिवारों को 03 डी0 से 05 डी० रकबा की भूमि का पर्चा वितरण किया गया।
सभी पंचायतों में कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। कैम्प में भूमिविहिन लोगों को सूची में नाम जोड़कर पर्चा उपलब्ध कराने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निदेशित किया गया। मौके पर अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी अंचलाधिकारी के साथ विभिन्नि पंचायतों के लाभार्थी उपस्थित रहे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट