अरवल – जिले में लगातार बिजली की समस्या को देखते हुए जिला पदाधिकारी अरवल, कुमार गौरव द्वारा बिजली विभाग के पदाधिकारीयों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई । विद्युत कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि अत्ताउल्लाह स्थित 132 किलोवाट ग्रिड सब स्टेशन में तकनीकी खराबी के वजह से चार दिनों से जिले में बिजली की आपूर्ति की समस्या हो रही थी, जिसे आज ठीक कर लिया गया है।
अतः अत्ताउल्लाह ग्रिड सब स्टेशन से विद्युत आपूर्ति सामान्य रूप से कराई जा रही है। केयाल पावर सबस्टेशन, कुर्था पावर सबस्टेशन तथा अरवल पावर सबस्टेशन में आग लगने तथा तकनीकी खराबी जैसी समस्या थी, जिसको युद्ध स्तर पर कार्य करके आज आज ही ठीक करने हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता एवं सभी कनिय अभियंताओं से स्पष्टीकरण प्राप्त करने हेतु निर्देश दिया गया तथा निर्देशित किया गया कि जल्द से जल्द समस्त जिले में बिजली की आपूर्ति सामान्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा सभी पदाधिकारी अपने आवंटित क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे। किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने की स्थिति में विभागीय कार्रवाई की जाएगी। कार्यपालक अभियंता द्वारा कहा गया कि शनिवार शाम से पूरे जिले में विद्युत आपूर्ति की स्थिति सामान्य हो जाएगी।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट