अरवल -प्रभारी मंत्री अरवल, हरि साहनी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में अरवल जिला अन्तर्गत सामाजिक सुरक्षा के कुल 85820 पेंशनधारियों को कुल 09 करोड 44 लाख 02 हजार रुपये बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से माह जुन 2025 की पेंशन राशि अंतरित किया गया। इस वृहद कार्यक्रम को वर्चुअल मोड में माननीय मुख्यमंत्री बिहार के द्वारा सम्बोधित किया गया। जिसको टीवी, लैपटॉप, टैबलेट, अथवा अन्य स्क्रीन के माध्यम से इस जिला के शत-प्रतिशत लाभुकों को ने सुना व देखा। इस अवसर पर अरवल जिले के कुल 405 स्थलों पर प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी व कर्मी शत-प्रतिशत उपस्थित होकर कार्यक्रम में सभी बिन्दुओं पर ससमय सम्पन्न करवाया।
अरवल के सभी लाभार्थियों में पेंशन की राशि 1100/- रूपये बढ़ने पर अप्रत्यासित प्रसन्नता देखी गई। सभागार में आयोजित जिलास्तरीय समारोह में माननीय मंत्री ने कहा कि हम जब भी क्षेत्र या कहीं भी कार्यक्रम में जाते थे, तो वृद्धजनों का मांग रहता था कि वृद्धपेंशन को बढ़ाई जाए। मुख्यमंत्री ने निर्णय लिया और इसकी राशि को लगभग तीन गुणा करने का काम किया गया। वृद्धजनों, दिव्यांगजनों, विधवाओं और अन्य पेंशनधारियों में खुशी देखकर आज सरकार भी संतुष्ट है। बिहार एक ऐसा राज्य है, जिस राज्य में बी.पी.एल. के साथ ए.पी.एल. के लोगों को भी राज्य योजना से वृद्धपेंशन का लाभ मिलता है।
जिला पदाधिकारी अरवल, श्री कुमार गौरव ने कहा कि बिहार सरकार की नीति न्याय के साथ विकास पर आधारित है, जिसका उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग को न्यायसंगत और समान अवसर प्रदान करना है। इस योजना का भी मुख्य उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को सहायता और संबल प्रदान करना है ताकि उनके आत्मसम्मान में वृद्धि हो तथा उन्हें गरिमापूर्ण जीवन जीने का अवसर मिले। सरकार की प्रतिबद्धता है कि विकास का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। राज्य सरकार आपके सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयासरत है। सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर प्रदान करना केवल सरकार की ही जिम्मेदारी नहीं बल्कि हम सबका नैतिक कर्तव्य भी है।
इसी क्रम में सरकार ने वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांगजनों को दी जा रही पेंशन की राशि को माह जून, 2025 से 400 रूपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 1100 रूपये प्रतिमाह करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है और आज राज्य के सभी पेंशनधारियों को बढ़ी हुई राशि का हस्तांतरण सीधे उनके बैंक खाते में किया जा रहा है। इसका लाभ जिले के कुल 85820 (पच्चासी हजार आठ सौ बीस) पेंशनधारियों को होगा। जिला पदाधिकारी द्वारा इस अवसर पर सभी पेंशनधारियों को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि उम्मीद है कि इससे आप सभी के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आयेगा।
उल्लेखनीय है कि जिले में कुल 85820 लाभार्थियों में से राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत पेंशनधारियों की संख्या 29004, राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत पेंशनधारियों की संख्या 4780, राष्ट्रीय निः शक्तता पेंशन योजना के तहत पेंशनधारियों की संख्या 2499, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशनधारियों की संख्या 5510, बिहार निःशक्तता पेंशन योजना के तहत पेंशनधारियों की संख्या 8859 एवं मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत पेंशनधारियों की संख्या 35168 है। मौके पर अपर समाहर्ता अनुमंडल पदाधिकरी, 20 सूत्री के उपाध्यक्ष, विभिन्न राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष ,प्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ अन्य उपस्थित रहे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट