अरवल – रंगदारी हेतु पर्ची चिपकाने वाले गिरोह का अरवल पुलिस ने पर्दाफाश किया है।उक्त बातों की जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल ने सदर थाना में पत्रकारों को संबोधित करते हुए दी है इन्होंने बताया कि 12जून को अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा जहानाबाद मोड़ के पास स्थित मेडिकल दुकान पर एवं 05 जुलाई को शंकर सहाय के अस्पताल के पास पाँच लाख लेवी का पर्चा साटा गया था, जिससे मेडिकल दुकानदार, डॉक्टर, एवं अरवल बाजार के लोगो में काफी भय पैदा हो गया था। अज्ञात पर्चा साटने वाले अपराधियों का पता लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक, अरवल के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अखल कृति कमल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
गठित टीम के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान एवं आसूचना संकलन करते हुए रंगदारी मांगने हेतु पर्चा चिपकाने वाले गिरोह का पता लगाया गया तो पता चला कि दस जुलाई को संध्या में उक्त गिरोह के दो व्यक्ति मोटरसाईकिल रजिस्ट्रेशन नं0-BR25E8551 से अरवल के तरफ आ रहे है। तत्काल यानाध्यक्ष अरवल के नेतृत्व में ग्राम-मोथा स्थित एनएच-110 पर सघन वाहन चेकिंग लगाया गया। वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाईकिल रजिस्ट्रेशन नं0-BR25E8551 पर सवार दो व्यक्ति जहानाबाद के तरफ से आते हुए दिखाई दिये, जिसे सशस्त्र बल के द्वारा रुकने का इशारा किया गया, परन्तु वह भागने का प्रयास किये लेकिन सशस्त्र बल के द्वारा पीछा कर उन्हे पकड़ लिया गया।
पकड़ाये दोनो व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर दोनो ने अपना नाम पता क्रमशः रामदेव दास पिता स्व० रज्जू दास, ग्राम-चमन विगहा, थाना जिला-जहानाबाद , दीपक कुमार पिता-राजू दास, ग्राम-कोडरा, थाना-पालीगंज, जिला-पटना बताया। पकड़ाये दोनो व्यक्ति से तलाशी लेने पर रामदेव दास के पास से एक देशी लोडेड कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक सैमसंग कम्पनी का मोबाईल एवं रंगदारी मांगने वाला पर्चा एवं दीपक कुमार के पास से रंगदारी मांगने का पर्चा, एक पीले रंग का विपकाने वाला गोंद, एवं सैमसंग कम्पनी का मोबाईल बरामद हुआ। इस संबंध में अरवल थाना कांड सं0-260/2025 धारा-62(2)/351 (3)/308(4)/111(3) बी०एन०एस० एवं 10/11/13/17 यू०ए०पी०ए० एक्ट 1967 एवं 25(1-b) a/26 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
रामदेव दास पिता स्व० रज्जू दास, ग्राम-चमन विगहा, थाना+जिला-जहानाबाद। दीपक कुमार पिता राजू दास ग्राम कोडरा थाना पालीगंज जिला पटना बताया
बरामदगी
रामदेव दास के पास से एक देशी लोडेड कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक सैमसंग कम्पनी का मोवाईल एवं रंगदारी मांगने वाला पर्चा ,दीपक कुमार के पास से रंगदारी मांगने का पर्चा, एक पीले रंग का चिपकाने वाला गोंद, एवं सैमसंग कम्पनी का मोबाईल बरामद किया गया।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट