अरवल -मतदाता पुनरीक्षण को लेकर हुई बन्दी के खिलाफ भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि राजद के द्वारा आयोजित बिहार बन्द पूरी तरह विफल रहा। भाजपा जिलाध्यक्ष ने विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, ‘जो जहां रहता है, उसे वहीं से वोट देना चाहिए। विपक्षी दल ऐसे लोगों के नाम वोटर लिस्ट में रखना चाहते हैं, जिनका वहां से कोई लेना-देना नहीं है।
ये लोग घुसपैठियों के नाम वोटर लिस्ट में शामिल कराकर राजनीति करना चाहते हैं। जिलाध्यक्ष तिवारी ने सवाल उठाया कि विपक्षी इंडिया गठबंधन मतदाता सूची के संशोधन का विरोध क्यों कर रहा है? क्या वे ऐसे लोगों को लिस्ट में रखना चाहते हैं जो वहां के निवासी नहीं हैं या जिनके नाम गलत तरीके से दर्ज किए गए हैं? उन्होंने कहा, ‘चाहे वो रोहिंग्या हों या कोई और, जो लोग गलत तरीके से वोटर बने हैं, उन्हें हटाया जाना चाहिए। अगर वोटर लिस्ट की समीक्षा ईमानदारी से हो रही है, तो फिर विपक्ष को क्या दिक्कत है?
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट