अरवल – जिला मुख्यालय समेत कुर्था विधानसभा अंतर्गत इब्राहिमपुर एवं पिंजरावां पंचायत में जनता दल (यूनाइटेड) द्वारा मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली की अगुवाई जदयू जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने की।जबकि
रैली में विशेष उपस्थिति जदयू जिला संगठन प्रभारी प्रभात रंजन उर्फ दीपक सिंह ,जदयू जिला महासचिव साकेत कुमार उर्फ टूटू शर्मा, जदयू छात्र जिलाध्यक्ष सुजीत मौर्या,जदयू जिला मुख्यालय प्रभारी विजय सिंह, जदयू जिला प्रवक्ता चांद मलिक, व्यवसाय प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दिलीप गुप्ता, वरिष्ठ नेता राज नारायण चौधरी, जदयू नेता मिथलेश कुशवाहा, सनी कुमार, इब्राहिमपुर पंचायत अध्यक्ष चंद्रमा सिंह के अलावे बड़ी संख्या में पार्टी के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता, युवा और आमजन उत्साहपूर्वक शामिल हुए। रैली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया कि वे समय पर अपने सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे — आधार कार्ड, जन्म तिथि प्रमाण, निवास प्रमाण आदि निर्वाचन पदाधिकारी के पास जमा करें और वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाएं।
इस मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने कहा की लोकतंत्र की मजबूती तभी संभव है जब हर नागरिक की भागीदारी हो। सभी मतदाता समय रहते अपने दस्तावेज जमा करें और सुनिश्चित करें कि उनका नाम मतदाता सूची में जुड़ा हो।” जदयू जिला संगठन प्रभारी प्रभात रंजन उर्फ दीपक सिंह ने भी विशेष अपील करते हुए कहा की यह अभियान सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि लोकतंत्र की आत्मा को सशक्त करने की दिशा में कदम है। हर नागरिक की सहभागिता जरूरी है।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट