अरवल – अमृत होटल अरवल में मेरा युवा भारत अरवल के द्वारा माय भारत लीडरशिप बूट कैंप तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।जिसका जिला युवा अधिकारी दिव्या शर्मा एवं युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के द्वारा नामित प्रशिक्षक संदीप पोखरण एवं नवीन बचचावट तथा राजेश कुमार सिन्हा लेखा एवं कार्यक्रम सहायक के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के राजनीतिक भविष्य को आकार देने में एक लाख युवाओं को शामिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कॉल के साथ संरेखण में, भविष्य के युवा नेताओं के बूटकैंप के कार्यक्रम को जमीनी स्तर पर युवा नेताओं को पहचानने, प्रशिक्षित करने और उनका पोषण करने के लिए एक संरचित मंच के रूप में नेतृत्व की भावना को प्रज्वलित करने के लिए डिज़ाइन की गई है। मेरा युवा भारत अरवल बिहार के द्वारा 08 से 10 जुलाई तक अमृत होटल अरवल में भावी युवा नेता बूटकैंप प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अरवल जिले के 35 युवा आवासीय प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं।
कार्यक्रम के अंतर्गत जिला युवा अधिकारी दिव्या शर्मा के द्वारा प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि युवा हमारे देश के भविष्य हैं। माय भारत लीडरशिप बूटकैंप प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद से आए प्रशिक्षक नवीन बचचावट एवं संदीप पोखरण के द्वारा आप सभी वित्तीय साक्षरता सरकार के द्वारा चलाए जा रहे हैं।
विभिन्न फ्लैगशिप स्कीम्स, करियर गाइडेंस, व्यक्तित्व एवं कौशल विकास, योग एवं मेडिटेशन, वॉलंटरी एक्शन एवं यूथ आईकॉन से संवाद आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही युवा के बीच युवा संवाद का भी आयोजन किया जाएगा।। इसके बाद प्रशिक्षक के द्वारा नेतृत्व एवं कौशल विकास, डिजिटल साक्षरता वित्तीय शिक्षा आदि विषयों पर युवाओं का प्रशिक्षण विभिन्न सत्रों के माध्यम से दिया गया।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट