तावडू,अरवल : साई सच्चरित्र के बारे में साईं धाम में सीमा रानी ने अपने संबोधन में कही कि यह बाबा का नहीं यह पूरी मानव जाति का चरित्र है। साधारण इंसान सांई ने साधारण बनके अपना जीवन व्यतीत किया। उन्होंने सभी को सुख देने के लिए अपनी शक्तियों के माध्यम से सभी को सुख पहुंचाया और अपने आप को समर्पित कर दिया। अपने भक्तों को दिए हुए वचन के लिए अपने प्राण तक दे दिए।
इसलिए कहते हैं कि साईं कथा अनंत है, साईं नाम अनमोल जन्म सफ ल हो जाएगा तू सांई-सांई बोल। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति साधारण और सरल भाव से चलता है उसे किसी प्रकार का कष्ट नहीं होता। इसलिए हमें सांई बाबा से विनती करनी चाहिए कि जिस तरह उन्होंने अपने जीवन को साधारण व सरल बनाकर जीवन व्यतीत किया उसी तरह वह हमें भी बनाएं। उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 18वीं बार मंदिर का स्थापना दिवस 7 जुलाई को श्रद्धा व हर्षोल्लास से मनाया जाएगा।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट