अरवल – फिट इंडिया वोट इंडिया, योग से जीवन, मतदान से लोकतंत्र, स्वस्थ नागरिक, सजग मतदाता तथा योग अभ्यास करें, लोकतंत्र मजबूत करें। ऐसी थीम पर अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूरे जिले में सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का निदेश जिला निर्वाचन पदाधिकरी सह जिला पदाधिकारी अरवल कुमार गौरव ने दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में अपेक्षित वृद्धि लाने के लिए जन-जन को मतदान के प्रति जागरूक करें। निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए अपील करें। सभी मतदाताओं को बिहार विधान सभा चुनाव में अपने व्यस्क मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस है।
इसका उद्देश्य नागरिकों में शारीरिक, मानसिक और आत्मिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इस अवसर का उपयोग अरवल जिला में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत नागरिक कर्तव्यों, नैतिक मतदान एवं युवा मतदाताओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए किया जाए। इस अवसर पर कई कार्यक्रम होंगे। इनमें योग एवं लोकतंत्र विषयक सामूहिक योग सत्र, मतदाता शपथ समारोह का आयोजन किया जाएगा। स्वस्थ मतदाता, सशक्त लोतंत्र जैसे नारों के साथ पोस्टर, बैनर एवं इंटरनेट मीडिया पर प्रचार प्रसार, युवा वोटरों को मतदाता सूची में नाम जोड़वाने को प्रोत्साहित करने के लिए योगा पोज, सेल्फी विद वोटर आईडी अभियान चलाया जाएगा।
निर्वाचन साक्षरता क्लब तथा चुनाव पाठशालाओं में योग और मतदाता जागरूकता विषयक विशेष सत्र, योग और मतदान दोनों जरूरी विषय पर स्कूल कॉलेजों में पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध लेखन एवं क्विज का आयोजन होगा। जिला पदाधिकारी ने पदाधिकारियों को कार्ययोजना के अनुसार आयोग द्वारा निर्धारित सभी दिवसों पर थीम आधारित स्वीप गतिविधियों का संचालन करने का निदेश दिया गया है। उन्होंने स्वीप कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों को निदेश दिया कि वे चरणबद्ध तरीके से शत प्रतिशत घरों का भ्रमण करें। एक-एक मतदाता से संपर्क करें, उन्हें बुथ के बारे में जानकारी दें तथा मतदान के दिन वोट डालने के लिए प्रेरित करें।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि जागरूक मतदाता हमारे समृद्ध लोकतंत्र की रीढ़ है। व्यस्क मताधिकार बहुमूल्य है एवं इस अधिकार का प्रयोग एक नागरिक के लिए अत्यावश्यक है। उच्च मतदान प्रतिशत प्रजातंत्र को एक नया आयाम देगा। उपरोक्त संबंध में सूचित करना है कि पूर्व में जिला स्तरीय योग कार्यक्रम, करपी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलखारा में अमृत सरोवर के समीप योगा दिवस आयेजित करने का निर्णय लिया गया था, किन्तु मौसम को देखते हुए स्थान में परिवर्तन कर अब यह कार्यक्रम इंडोर स्टेडियम अरवल में किया जायेगा। अतः आप सभी से आग्रह है कि सुबह 5.30 बजे इस कार्यक्रम में सम्मलित होकर कार्यक्रम को सफल बनायें।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट