अरवल – उप विकास आयुक्त अरवल शैलेश कुमार की अध्यक्षता में आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव के सफल आयोजन हेतु स्वीप कोषांग एवं मीडिया कोषांग से संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के निमित्त मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु जिले भर में स्वीप गतिविधि के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर व्यापक रूप से आमजनों को जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निदेशित किया कि चिन्हित लो-भीटीआर मतदान केंद्रों पर स्वीप गतिविधि अंतर्गत विशेष अभियान चलाकर मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित किया जाए। शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जीविका, सामाजिक सुरक्षा, आईसीडीएस, खेल विभाग आदि विभागों के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर व्यापक पैमाने पर ज्यादा से ज्यादा मतदान करने हेतु आमलोगों को प्रेरित करने के लिए सुनिश्चित करने को कहा गया।
उप विकास आयुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को निदेशित किया कि मेहंदी प्रतियोगिता. रंगोली प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, गोद भराई, साइकिल रैली, मोटरसाइकिल रैली, संगीत प्रतियोगिता, खेल प्रतियोगिता आदि जैसे कार्यक्रम आयोजित कर मतदान करने हेतु मतदाताओं को प्रेरित करेंगे। आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, एनसीसी, स्काउट गाइड, जीविका दीदी, शिक्षक, विकास मित्र, दिव्यांगजनों, खिलाड़ियों आदि के द्वारा आपस में समन्वय स्थापित करते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करेंगे।
उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया के सहयोग से स्वीप गतिविधि अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार कर मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित किया जाए। हम सब मिलकर जिलेभर में आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के अवसर पर चुनावी त्यौहार का माहौल बनाकर मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करेंगे, ताकि अरवल जिलान्तर्गत मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो सके। इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी के साथ अन्य उपस्थित थे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट