अरवल – बिहार में बढ़ते अपराध, लूट मार, हत्याएं,बलात्कार, भ्रष्टाचार और दलितों पर सामंती हमले के खिलाफ भाकपा माले ने 18 जून से 26 जून तक बदलो सरकार बदलो बिहार यात्रा निकालेगी।जो इंद्रपुरी से शुरू होकर पूरे मगध और शाहाबाद होते हुए 26जून को राजधानी पटना पहुंचेगी।इसी यात्रा के दौरान 23 जून को अरवल में विशाल जन सभा होगी।सभा का मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य होंगे। सभा को सफल बनाने की तैयारी को लेकर गांवों गांवों बैठक शुरू हो गई है।सभी कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में बैठक व जन संपर्क कर रहे है। स्थानीय विधायक ने भी अरवल और कलेर प्रखंड के कई गांवों जाकर बैठक किए और जनता से उनकी समस्याओं को सुना और भाजपा-जेडीयू का जन विरोधी नीतियों के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा- जेडीयू की 20 सालों के शासन में आप लोगों ने देखा कि बिहार में विकास के नाम पर लोगों को ठगा गया है। बिहार में अभी कोई बड़ा उद्योग नहीं आया है जो भी उद्योग था, डालमियानगर,चीनी और जुट का उद्योग, ओ बंद पड़ा है। ना ही नौकरियां है और ना ही कोई रोजगार, बिहार के जनता पलायन को मजबूर है। किसानों के हालात भी बद से बदतर हो गई है। इंद्रपुरी डैम का निर्माण नहीं हो सका है सोन नहर प्रणाली दम तोड़ रही है, किसानों का खेती का समय आ गया है लेकिन नहर में अभी तक पानी का अता-पता नहीं है। खेती संकट में है, एमएसपी पर किसानों के साथ धोखा है, अभी तक किसानों की आय दुगनी नहीं हुआ है। जमीन सर्वे के नाम पर बेतहाशा लूट चल रही है। कुल मिलाकर किसानों से जमीन छीनने की साजिश चल रही है।
नीतीश का न्याय के साथ विकास का नारा के पीछे कानून का नहीं, अपराधियों का राज है। छोटी-छोटी बच्चियों से बलात्कार, दलितों पर सामंती हिंसा और अत्याचार बदस्तूर जारी है। बिजली विभाग में घोर लापरवाही है और भ्रष्टाचार है। अनाप-शनाप बिजली बिल भेज देता है। गरीबों को 200 यूनिट फ्री बिजली देने के बजाय उल्टे स्मार्ट मीटर लगा दे रही है जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई है। इसलिए मैं आपसे अपील करने आया हूं कि लूट-झूठ और दमन के खिलाफ एकजुट होकर एनडीए सरकार को उखाड़ फेंके और बिहार में जनपक्षीय और न्याय पूर्ण सरकार बनाने के लिए 23 जून को अरवल में बदलो सरकार-बदलो बिहार यात्रा के दौरान होने वाली विशाल जनसभा में शामिल हो।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट