अरवल – सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत संचालित सभी 06 पेंशन योजनाओं के पेंशनधारियों को माह मई 2025 के पेंशन की राशि को डी०बी०टी० के माध्यम से हस्तांतरण मुख्यमंत्री, बिहार के द्वारा किया गया। जिसका विडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लाइव प्रसारण अरवल जिला के समाहरणालय सभाकक्ष में किया गया।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी, अरवल, अपर समाहर्त्ता, अरवल, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, अरवल, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अरवल, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी, अरवल, सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, अरवल एवं सामाजिक सुरक्षा के पेंशनधारी उपस्थिति रहे। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी के द्वारा उपस्थित लाभार्थियों के बीच सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन का 12 जून से 28 जून तक जीवन प्रमाणीकरण कराने हेतु अनुरोध किया गया ताकि उन्हें निरंतर पेंशन की राशि प्राप्त होते रहे।
उक्त अवसर पर उपस्थित लाभार्थियों को जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा प्रतीकात्मक रूप से हस्तांतरण की गई राशि से संबंधित प्रमाण-पत्र वितरण किया गया। विदित हो कि अरवल जिला में सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत कुल 84,142 (चौरासी हजार एक सौ ब्यालीस) पेंशनधारी है एवं माह मई 2025 का उक्त कार्यक्रम के दौरान कुल तीन करोड़ पच्चास लाख चौरासी हजार छः सौ रूपये मात्र को डी०बी०टी० के माध्यम से हस्तांतरण किया गया।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट