अरवल -समाहरणालय परिसर में स्थानीय आपदा से होने वाली मृत्यु के पश्चात उनके निकटतम परिवारिक संबंधी, आश्रितों को अनुग्रह अनुदान की कुल चार लाख की राशि का चेक प्रदान किया गया।
ज्ञातव्य हो कि करपी प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम कुसरे निवासी मृतक अरसद अंसारी की मृत्यु पुनपुन नदी में डूबने से तथा ग्राम खलीलपुरा निवासी मृतक सोनाली कुमारी की मृत्यु भगवती पेट्रॉल पंप के आगे वाले नाला पुल के पास पानी में डूबने से हुई थी। उक्त के आलोक में उनके आश्रितों क्रमशः सरदार अंसारी एवं गुड़िया देवी को अनुग्रह अनुदान की राशि जिला पदाधिकारी कुमार गौरव के द्वारा उपलब्ध कराई गई।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट