अरवल – भाजपा जिला इकाई के द्वारा गुरुवार को अरवल में प्रोफेशनल मीट का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने की। मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष रामविनय शर्मा, जिला उपाध्यक्ष गिरेंद्र कुमार,रामाशीष, सतेंद्र विश्वकर्मा, गुलशन कुशवाहा, जिला महामंत्री संजीव कुमार, जिला मंत्री राहुल वत्स, जय साहू, टोनू मिश्रा, जिला प्रवक्ता शंकर साहनी, सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान अधिवक्ता, व्यवसायी, प्रोफेसर, समाज के प्रबुद्ध जन, विद्यार्थी, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। मौके पर उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने आर्थिक और सामरिक रूप से मजबूत स्थिति प्राप्त की है. उन्होंने कहा कि भारत आज विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है और ‘विकसित भारत’ के संकल्प की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है। पूर्व जिला अध्यक्ष रामविनय शर्मा ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर भारतीय सेना के पराक्रम की सराहना की और कहा कि इससे हर भारतीय का मस्तक गर्व से ऊंचा हुआ है।
जिला महामंत्री संजीव कुमार ने केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि उनके प्रयासों से अरवल जिला में कई वर्षों से लंबित योजनाएं पूरी हो रही हैं। कई जनकल्याणकारी योजनाएं धरातल पर दिख रही हैं। उन्होंने कहा कि जनता इन उपलब्धियों के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त कर रही है। जिला मंत्री राहुल वत्स ने कहा कि जो विकास आज दिख रहा है, वह पिछले 70 वर्षों में नहीं हुआ था। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की. मौके पर कार्यालय प्रभारी धनंजय रविदास, मंडल महामंत्री अमरनाथ दुबे, नीतीश पासवान, रोहित पांडेय, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट